- देश

35ए पर महबूबा कुछ भी कहें, हम वही करेंगे जो हमने तय किया : गृहमंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 35ए को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर जवाब दिया। एएनआई पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि महबूबा कुछ भी कह सकती हैं, लेकिन हम वही करेंगे जो हमने तय किया है। इससे पहले भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी किए घोषणा पत्र में धारा 370 और 35ए हटाने का वादा किया है। भाजपा के घोषणा पत्र पर महबूबा ने कहा था कि अगर 35ए हटाया गया तो केवल कश्मीर ही नहीं भारत भी जलेगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि जिन नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में सबसे लंबे समय तक शासन किया वे कह रहे हैं कि इस राज्य के लिए अलग से प्रधानमंत्री होना चाहिए। राजनाथ का कहना है कि अगर कोई भी राजनेता इस तरह की बात करता है तो हमारे पास अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *