इंदौर: तुकोगंज पुलिस ने चाकू की नोंक पर मोबाइल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगातार वारदात को अंजाम दे रही थी। गैंग का एक सदस्य पुलिस गिरफ्त से अभी दूर है। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद हैदराबाद भाग जाते थे। पुलिस उनके अन्य वारदातों के बारे में जानकारी निकाल रही है।
टीआई तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी कादिर निवासी
खजराना क्षेत्र है। आरोपी मंगलवार रात अपने एक साथी के साथ जंजीर वाला चौराहा क्षेत्र में मोबाइल लूट कर भाग रहा था। सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़, लिया जबकि दूसरा फरार हो गया।
काजी के अनुसार आरोपी के पास से लूट के दो मोबाइल और चाकू भी मिला है। ये लोग चाकू की नोंक पर राहगीरों को डराकर मोबाइल लूटते थे। ये लोग ज्यादातर ऐसे लोगों काे निशाना बनाते थे, जो मोबाइल पर बात करते हुए राह से गुजर रहे हों। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में उसने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद ये लोग हैदराबाद भाग जाया करते थे।