मध्यप्रदेश/मांडू : सलमान खान की फिल्म दबंग-3 की शूटिंग लगातार विवादों में बनी है। अब मांडू के जल महल परिसर में प्राचीन स्मारक से छेड़छाड़ और बिना मंजूरी के पुरातत्व साइट पर निर्माण करने का आरोप लगा है। पुरातत्व विभाग ने सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं। विभाग ने नाराजगी जताते हुए फिल्म कंपनी मेसर्स ड्रीम वर्ल्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन को कलेक्टर के माध्यम से कहा है कि अगर बुधवार तक शूटिंग स्थल पर किए निर्माण नहीं हटाए तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जल महल परिसर में दो दरवाजों का निर्माण किया
- पुरातत्व विभाग ने मेसर्स ड्रीम वर्ल्ड मूवीज एंड प्रोडक्शन को भेजे गए नोटिस में कहा कि स्मारक के स्तंभों से मेल खाते हुए उन्हीं के पास में कृत्रिम स्तंभ का निर्माण किया गया है।
- इसके अलावा, स्मारक परिसर के भीतरी भाग में चोकियां, चारपाई, थर्माकोल की शीट बड़ी मात्रा में यहां-वहां बिखरी हैं। इससे राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक की छवि भी धूमिल होती है।
महेश्वर: पहले भी हुए शूटिंग पर विवाद
- 2 अप्रैल: महेश्वर के नर्मदा घाट पर झंडे लगाने के लिए लोहे के मोटे तारों से पुरातात्विक धरोहर को बांध दिए जाने से नुकसान का खतरा था, इसका लोगों ने विरोध किया।
- 3 अप्रैल: राजबाड़ा में देवी अहिल्या बाई की राजगादी और देव पूजा स्थल पर आने-जाने के दरवाजे बंद करना। इसके अलावा, महेश्वर में नर्मदा घाट पर साधु-संतों पर एक गाना फिल्माया जाना।
- 4 अप्रैल: शिवलिंग पर तखत रखा था।