भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल को छह संसदीय क्षेत्रों में होने वाले पहले दौर के मतदान के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल 166 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 12 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
जानकारी के अनुसार दो अप्रैल से छह लोकसभा और एक विधानसभा सीट के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा होने शुरू हुए थे। मंगलवार को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था। लोकसभा सीटों के लिए कुल 166 नामांकन जमा हुए हैं। छिंदवाड़ा में 31, बालाघाट 33, जबलपुर 33 और शहडोल 21 फार्म जमा हुए हैं। कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने एक से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। बुधवार को नामांकन पत्रों की छानबीन होगी।
दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी: प्रदेश में 6 मई को होने वाले दूसरे दौर के मतदान के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी हो गई है। प्रदेश में दूसरे और देश भर के पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रदेश की सात संसदीय सीटों के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरु हो गई। दूसरे दौर में यहां होने हैं चुनाव: इस चरण में सात लोकसभा क्षेत्रों में टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे।
ऐसा रहेगा कार्यक्रम
- आज से नामांकन जमा होने शुरु हो जाएंगे, जो 18 अप्रैल तक जमा किये जा सकेंगे।
- 20 अप्रैल को नामांकनों की संवीक्षा होगी। इसके बाद 22 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 6 मई को होगा।
12 और 19 मई को भी मतदान
- प्रदेश के तीसरे चरण में आठ लोकसभा क्षेत्र मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 12 मई को मतदान होगा।
- प्रदेश के चौथे और देश के सातवे और अंतिम चरण में आठ लोकसभा क्षेत्र देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, मन्दसौर, रतलाम, खरगोन और खंडवा में 19 मई को मतदान तय है।
- सभी लोकसभा क्षेत्रों पर मतगणना 23 मई को होगी।