डबलिन : उत्तरी आयरलैंड में चोरों के एक गिरोह ने एटीएम चुराने के लिए क्रेन का सहारा लिया। पुलिस ने हाल ही में घटना से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है। इसमें मुंह ढके चोरों को क्रेन की मदद से एटीएम उखाड़ते देखा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना काउंटी लंदनडेरी स्थित एक दुकान के बाहर की है।
चोरों ने एटीएम निकालने के लिए सबसे पहले इमारत की छत और दीवारों को क्रेन से तोड़ दिया। इसके बाद वह मशीन को उखाड़कर उसे कार की छत मौजूद खुले हिस्से से अंदर डालने की कोशिश करते देखा जा सकता है। पुलिस का कहना है कि यह पूरी चोरी महज चार मिनट चली। जब मशीन अंदर नहीं घुसी तो चोरों ने इसी स्थिति में कार भगा दी। बताया गया कि चोरों ने क्रेन घटनास्थल के पास ही मौजूद एक बिल्डिंग साइट से चुराई थी।
Thieves have been caught on CCTV using a digger to rip an ATM out of the wall of a filling station near Dungiven and load it into a van before making off. It’s the eighth cash machine to be stolen in Northern Ireland in just four months.
See more here: https://t.co/fCt0lZ6CPl pic.twitter.com/KHY5vvJOqJ
— UTV (@utv) April 8, 2019
चोरी रोकने के लिए बनाई गई टास्कफोर्स
यहां एटीएम चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने जासूसों की नई टीम बनाने का ऐलान किया था। हालांकि, एटीएम चोरी की घटनाओं पर कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। 2019 में उत्तरी आयरलैंड में एटीएम चोरी की आठ घटनाएं हुईं। पिछले हफ्ते हुई एटीएम चोरी के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर कहा था कि इसमें अलग-अलग गैंग्स का हाथ हो सकता है।