भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उमा भारती को टिकट देने की तैयारी कर रही है. खबर है कि अंतत: उमा भारती को मनाने का सिलसिला शुरू हुआ और अब खबर आ रही है कि उमा भारती ने रजामंदी दे दी है। फिलहाल उमा भारती झांसी से सांसद हैं और इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. अब पता चला है कि बीजेपी आज उमा के नाम का एलान कर सकती है. इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय और विदिशा से शिवराज सिंह चौहान का नाम फाइनल !