सतना. यहां शनिवार को तेज रफ्तार बाइक और पिकअप की भिड़ंत में बाइक सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, एक बच्चा और एक युवक है। हादसा रामनगर थाना इलाके इटमा गांव में हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन, फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार, एक युवक बाइक पर दो महिलाओं और एक बच्चे को बैठाकर कहीं जा रहा था। इटमा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अलग और चारों लोग कई फीट दूर जाकर गिरे। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया फरार है।
सतना में एक ही दिन में दूसरे हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के खमरिया ग्राम के निकट आज एक बाइक के मिनी बस से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एक तेज रफ्तार बाइक विपरीत दिशा से आ रही मिनी बस से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार मनीष कुशवाहा उसकी पत्नी रत्ना एवं पुत्र रितिक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार परिवार खमरिया जा रहा था। तभी पलोहा और झुकेही के बीच तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार पूरा परिवार सड़क पर गिर गया और सिर में चोट लगने की वजह से तीनों की मौत हो गई।