इंदौर: रविवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए धार, रतलाम और खजुराहो से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। रतलाम से जीएस डामोर को टिकट दिया गया है। वहीं धार से वर्तमान सांसद सावित्री ठाकुद का टिकट काटकर छतर सिंह दरबार को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं खजुराहो से विष्णुदत्त शर्मा को टिकिट दिया गया है। इंदौर के लिए अभी भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं हुआ है।
वहीं लोकसभा स्पीकर व इंदौर से भाजपा सांसद सुमित्रा महाजन रविवार को दिल्ली में भाजपा के शिर्ष नेताओं से मुलाकात कर रही है। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मप्र की इंदौर या विदिशा से चुनाव मैदान में उतरने का मन बना रहे है।