मुंबई: धारावी की पीएमजीपी कॉलोनी में एक निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में मलवे के नीचे दबने से तीन लोग घायल हो गए। बचाव दल ने घायलों को अस्पताल भेजा । घटना रविवार रात की है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि यह घटना ठेकेदार की लापरवाही के कारण हुई है।