देश के 60 पूर्व जज, सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है. इन सभी ने राष्ट्रपति को कहा है कि इस तरह चुनाव आयोग की साख पर सवाल करना ठीक नहीं है, भारत के चुनाव आयोग की दुनिया तारीफ करती है. सभी ने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
बता दें कि कुछ समय पहले कुछ अफसरों ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिख प्रचार के दौरान सेना के इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई थी. साथ ही चुनाव आयोग की नरमी पर भी सवाल उठाए थे.