माली : पश्चिमी अफ्रीकी देश माली के प्रधानमंत्री सोउमेलोव बॉबेये मैगा ने देश में हिंसा पर काबू पाने में विफल रहने के मुद्दे पर संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद त्यागपत्र दे दिया है। राष्ट्रपति इब्राहिम बॉउबाकर कैता के कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है। सांसदों ने पिछले महीने के नरसंहार और मिलिशिया को निरस्त्र करने में नाकामी को लेकर अविश्वास प्रस्ताव रखने का फैसला किया था। पिछले महीने लगभग 160 फुलानी चरवाहे जातीय हिंसा में मारे गए थे।