- देश, प्रदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई बस में 7 की मौत, 34 जख्मी

आगरा. उत्तरप्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार देर रात ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में चालक समेत 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 जख्मी हैं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, गंभीर रूप से जख्मी यात्रियों को सैफई के पीजीआई रेफर किया गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसा मैनपुरी जिले के करहल थानाक्षेत्र के पास हुआ। ट्रक में कुछ खराबी थी, इसलिए वह एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था। तेज रफ्तार की वजह से बस का ड्राइवर नहीं समझ पाया कि ट्रक खड़ा है या चल रहा है। हादसे का शिकार हुई बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। इसमें करीब 40 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *