पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले चुनाव आयोग ने सात पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तीन पुलिस अधिकारी, बर्दवान जिले में दो पुलिस अधिकारी, उत्तर 24 परगना जिले के एक पुलिस अधिकारी के अलावा बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर के एसडीपीओ का तबादला कर दिया गया है. अधिसूचना में कहा गया है कि स्थानांतरित किए जा रहे अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा किसी भी चुनाव संबंधी कर्तव्यों में शामिल नहीं किया जाना है.