नई दिल्ली: देशभर की 117 सीटों पर तीसरे चरण में 66 फीसदी मतदान हुआ. असम में 80.75 फीसदी, बिहार में 59.97 फीसदी, गोवा में 73.88 फीसदी, गुजरात में 63.68 फीसदी, जम्मू कश्मीर 12.86 फीसदी, कर्नाटक में 67.64 फीसदी, महाराष्ट्र में 59.30 फीसदी, केरल में 72.12 फीसदी, ओडिशा में 58.18 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 61.40 फीसदी, त्रिपुरा में 79.89 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 79.77 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 68.41 फीसदी, दमन एंड दीव में 65.34 फीसदी और दादरा-नगर हवेली में 71.82 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं.