- विदेश

पीएम मोदी ने कहा दिवाली के लिए नहीं रखे परमाणु बम- पाकिस्तान को नहीं आया रास

पाकिस्तान ने भारत की परमाणु क्षमता पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर आपत्ति जताते हुए उसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया और कहा कि इस तरह के बयान नहीं दिए जाने चाहिए। विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा, ‘यह भारतीय अधिकारियों के रुख के पूरी तरह विपरीत है जिन्होंने यह बताने का प्रयास किया कि भारत की इस तरह की कोई योजना नहीं थी और पाकिस्तान पर युद्धोन्माद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।’ मोदी ने गुजरात के पाटण में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अभिनंदन के पकड़े जाने के बाद विपक्ष ने उनसे जवाब मांगना शुरू कर दिया था।

परमाणु हमला कोई पबजी गेम नहीं : उमर 

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि परमाणु हमले की धमकी कोई ‘पबजी गेम’ नहीं है, जिसमें जिंदगी सामान्य बनाने को कोई रीसेट बटन दबा सकें। उन्होंने प्रधानमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयानों की आलोचना करते हुए एक ट्वीट में कहा, ‘चाहे दीपावली हो या ईद, पीएम मोदी और मिस मुफ्ती दोनों ने परमाणु हमले की बात को ऐसे इस्तेमाल किया है जैसे यह पबजी जैसा कोई गेम हो, जिसमें वे रीसेट बटन दबाएंगे और जिंदगी फिर से चल पड़ेगी।’

पाकिस्तान ने भी परमाणु ईद के लिए नहीं रखाः महबूबा

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने परमाणु बम को राजनीतिक विमर्श में लाने पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर भारत ने परमाणु बम दिवाली के लिए नहीं रखा है तो पाकिस्तान ने भी इसे ईद के लिए नहीं रखा होगा। राजस्थान के बाड़मेर में एक रैली के दौरान मोदी ने कहा था कि भारत, पाकिस्तान के परमाणु बम की धमकी से नहीं डरता। उन्होंने कहा था कि भारत ने पाकिस्तान की धमकी से डरने की नीति को छोड़ दिया। वरना आए दिन पाकिस्तान परमाणु बम की धमकी देता था। वे कहते थे कि हमारे पास परमाणु बटन है। तो भारत के पास क्या है? ये हमने दिवाली के लिए रखा हुआ है क्या?’ मुफ्ती ने ट्वीट किया कि अगर भारत ने दिवाली के लिए परमाणु बम नहीं रखा है तो स्वाभाविक है कि पाकिस्तान ने भी अपना परमाणु बम ईद के लिए नहीं रखा होगा। पता नहीं प्रधानमंत्री मोदी इस तरह की बेकार बात करते हुए सार्वजनिक चर्चा का स्तर क्यों घटा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *