- प्रदेश

ग्वालियर में भोपाल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी से टकराया, तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला

ग्वालियर : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को तड़के भोपाल एक्सप्रेस के मालगाडी के टकरा गई, लेकिन इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हालांकि इस हादसे में भोपाल एक्सप्रेस का इंजन और मालगाड़ी के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चलते रेल यातायात बाधित हो गया।

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तड़के बिड़ला नगर स्टेशन पर एक मालगाडी खडी थी, तभी भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जा रही भोपाल एक्सप्रेस उससे टकरा गयी। हालांकि भोपाल एक्सप्रेस के ड्राइवर की जूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर ने वक्त रहते ट्रेन की गति काफी धीमी कर ली थी।

जानकारी के अनुसार, हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन की ओर जाने वाली भोपाल एक्सप्रेस तड़के ग्वालियर के पास बिड़ला स्टेशन के समीप ही भोपाल एक्सप्रेस जिस ट्रैक पर जा रही थी, उसी पर एक मालगाड़ी भी खड़ी थी। भोपाल एक्सप्रेस के चालक ने तत्काल सूझबूझ दिखाई और गाडी की स्पीट पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया। इसके बावजूद ट्रेन का इंजन मालगाड़ी से टकरा गया।

मालगाड़ी के तीन-चार डिब्बे क्षतिग्रस्त 

इसके कारण भोपाल एक्सप्रेस का इंजन और मालगाडी तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रेलवे का अमला और राहत बचाव दल घटना स्थल की ओर रवाना किए गए हैं। इसके तुरंत बाद राहत एवं बचाव कार्य भी प्रारंभ किया गया। सुबह तक इस ट्रैक पर यातायात प्रभावित है। दुर्घटना के कारण लगभग आधा दर्जन ट्रेन रद्द की गयी है अथवा उनको परिवर्तित मार्ग से चलाया गया है।

शॉर्ट सर्किट से स्टेशन के कैंटीन और बुकिंग सेंटर में लगी आग

बताया जा रहा है ट्रेनों के टकराने के बाद ओएचई लाइन को बंद नहीं किया गया, इसके बाद शॉर्ट सर्किट की वजह से ग्वालियर स्टेशन पर कैंटीन और बुकिंग सेंटर में आग लग गई। जिससे यहां भी मच गई थी। सूचना मिलने के बाद नगर निगम का दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग बुझाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *