कन्नौज (उत्तरप्रदेश): बसपा प्रमुख मायावती ने गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए कन्नौज में वोट मांगे। अखिलेश और डिंपल ने मायावती को चांदी से बना हाथी भेंट किया। इस पर डिंपल की फोटो छपी थी। डिंपल ने बसपा प्रमुख मायावती का पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया। मायावती ने डिंपल के सिर पर हाथ रखा। इसका वीडियो वायरल होने पर मायावती ने कहा कि यह मेरा परिवार है।
#WATCH Samajwadi Party leader Dimple Yadav takes blessings of BSP chief Mayawati at a ‘mahagathbandhan’ rally in Kannauj, earlier today pic.twitter.com/ZGUny3aPET
— ANI UP (@ANINewsUP) April 25, 2019