- देश

पर्चा भरने से पहले मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा- काशी जीतने का काम कल ही पूरा हो गया

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी संसदीय सीट से दूसरी बार पर्चा भरेंगे। इससे पहले मोदी ने डी पेरिस होटल में बूथ अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मोदी सबसे ज्यादा वोट से जीते या न जीते, लोकतंत्र जीतना चाहिए। मोदी ने यह भी कहा कि काशी को तो कल ही जीत लिया। उनका इशारा गुरुवार को उनके द्वारा किए गए मेगा रोड शो में उमड़े जनसैलाब की ओर था।
मोदी ने यह भी कहा कि वाराणसी का चुनाव ऐसा होना चाहिए कि देश के पॉलिटिकल पंडितों को उस पर किताब लिखने का मन कर जाए। हर किसी का दिल जीतना है। हमारा केंद्र बिंदु मतदाता होना चाहिए। न मोदी होना चाहिए, न प्रतिस्पर्धी होना चाहिए। इसी एक बात को लेकर आप चलेंगे।

हर वर्ग से हो सकते हैं प्रस्तावक

पिछली बार मोदी के नामांकन के दौरान भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के पौत्र और मौजूदा बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय और पद्मभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र को प्रस्तावक बनाया गया था। इस बार डोमराजा के परिवार का कोई सदस्य, तीन तलाक का मुद्दा उठाने वाली कोई महिला, चौकीदार और कोई सफाईकर्मी मोदी का प्रस्तावक बन सकता है।

एनडीए की ताकत दिखेगी
मोदी के नामांकन में एनडीए के घटक दलों के नेता भी शामिल होंगे। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान, शिवसेना के उद्धव ठाकरे प्रमुख हैं। पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी आएंगे। इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

गुरुवार को रोड शो और गंगा आरती की थी

मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में सात किमी लंबा रोड शो किया था, जो दशाश्वमेध घाट पर खत्म हुआ। मोदी यहां गंगा आरती में शामिल हुए। आरती के बाद मोदी ने गंगा की पूजा-अर्चना भी की। मोदी ने रोड शो के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, ”पांच वर्ष पहले जब काशी की धरती पर मैंने कदम रखा था, तब कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। गंगा ने ऐसा दुलार दिया, काशी के बहन-भाइयों ने इतना प्यार दिया कि बनारस के फक्कड़पन में ये फकीर भी रम गया।आपके प्यार और अधिकार का मतलब ये हुआ कि आपने चुनाव संभाल लिया। विजय के बाद आपका धन्यवाद करने आऊंगा।”

वाराणसी से कांग्रेस ने अजय राय और सपा ने शालिनी यादव को दिया टिकट
मोदी ने 2014 के आम चुनाव में पहली बार वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था। दूसरी सीट वडोदरा थी। दोनों सीटों पर मोदी बड़े अंतर से जीते थे। बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी। मोदी इस बार सिर्फ वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने यहां 2014 में प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक अजय राय को फिर मैदान में उतारा है। वहीं, सपा-बसपा गठबंधन ने शालिनी यादव को टिकट दिया है। शालिनी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. श्यामलाल यादव के परिवार से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *