- प्रदेश

मध्यप्रदेश के सीधी में PM मोदी ने कहा ये चौकीदार चौकन्ना है, नामदार हो या उनके राग दरबारी कोई नहीं बचेगा

भोपाल/सीधी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के सीधी में जनसभा की। उन्होंने कहा, ”कांग्रेस गरीब और किसानों के नाम पर योजनाएं बनाती है और उसी पैसे से घोटाला करती रहती है। दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है, लेकिन आपका चौकीदार चौकन्ना है। नामदार हो या उनके राग दरबारी कोई नहीं बचेगा।”

  • मोदी ने कहा, “साथियों मध्यप्रदेश के आदिवासी बच्चों के लिए, प्रसूता माताओं के लिए भारत सरकार पैसे भेजती है। यह ऐसे लोग हैं जो चौकीदार के रहते हुए भी इस पैसे की चोरी की हिम्मत कर गए। उन्होंने इस पैसे से तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया है। देश देख रहा है कि बोरे भर-भरकर नोट मिल रहे हैं।”
  • “आपको पता है कि तुगलक रोड कहां है, यह दिल्ली में है और इसमें एक बहुत बड़े कांग्रेस नेता का घर है। यहां प्रसूता माता का पैसा चोरी कर वहां पहुंचाते थे। यही पैसे नामदार के प्रचार में लगा दिए जाते थे।”
  • “नामदार के जो चेले-चपाटे हैं, वो मोदी को पूछते हैं तुम विरोधियों के यहां रेड क्यों करते हो? यह मोदी तो रेड नहीं करता। सवाल यह है कि इतना पैसा तुम्हारे यहां से कैसे निकला? लेकिन यह पूछ रहे हैं कि मोदी कांग्रेस के यहां क्यों रेड करवाते हैं? कानून सबके लिए समान है। अगर मोदी गलती करता है तो मोदी के घर पर भी रेड होना चाहिए।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि कश्मीर से सेना को हटा देंगे, जवानों को मिला विशेष अधिकार हटा देंगे। देशद्रोह का कानून हटा देंगे। क्या ऐसी कांग्रेस आतंकवादी खत्म कर सकती है? इसी सोच का परिणाम है कि कांग्रेस राज में आतंकी मौत का खुला खेल खेलते रहे और पाकिस्तान हमारा मजाक बनाता रहा। लेकिन ये नया हिंदुस्तान है। अब आतंकवादियों को पता है कि अब अगर गलती की तो ये मोदी है। पाताल से भी आतंकियों को भी खोजेगा और घर में घुसकर मारेगा।

पीएम ने कहा कि आपके चौकीदार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया है। आपके इस चौकीदार को भारत की बेटियों पर पूरा विश्वास है। इसलिए पहली बार देश की रक्षा सुरक्षा के अग्रिम मोर्चे पर बेटियों को तैनात करने का फैसला लिया गया है। आपका ये चौकीदार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह से समर्पित है। जन्म से लेकर जीवन के हर चरण में बेटियों और बहनों की रक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए आज तमाम योजनाएं चल रही हैं। दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का लाभ मध्य प्रदेश और देश के गांव-गांव में देखने को मिल रहा है। इसके तहत देश की करोड़ों बहनें देश से गरीबी हटाने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

पीएम ने कहा कि आपके आशीर्वाद से बहुत लक्ष्य हासिल हुए और जो बाकी है उनको भी आपके ही सहयोग से पूरा करने वाला हूं। साथियों इस जगह के साथ बीरबल का नाम जुड़ा है। बीरबल की खिचड़ी को देश का बच्चा-बच्चा जानता है। कांग्रेस अपने महा मिलावटियों के साथ ऐसी ही खिचड़ी पकाने वाली थी। लेकिन तीन चरणों के चुनाव के बाद अब कांग्रेस को समझ आ गया है कि उनकी यह खिचड़ी नहीं पकने वाली है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अजयप्रताप‍ सिंह, भाजपा के विधायक, सीधी प्रत्यायाी रीती पाठक, रीवा प्रत्याशी जनार्दन मिश्र, लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद हैं।

मप्र-राजस्थान में सरकार आते ही पाप शुरू कर दिया- मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को अगर गलती से भी दिल्ली में मौका मिल गया तो क्या होगा, इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। छह महीनों में जो पाप उन्होंने शुरू किया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में जीत के छह महीने ही हुए हैं। पता है उन्हें कि लोकसभा चुनाव सामने हैं, लेकिन फिर भी वह नहीं सुधर रहे हैं।
23 को हो चुकी है राहुल गांधी की सभा: देश के चौथे और मध्य प्रदेश के पहले चरण के होने 29 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दो सभाएं 23 अप्रैल को जबलपुर के सिहोरा और शहडोल में हो चुकी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 23 को ही खजुराहो में सभा कर चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में यहां लगातार प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार और गुरुवार को जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के पक्ष में सभाएं कीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *