नई दिल्ली: एयर इंडिया का सर्वर 5 घंटे बाद ठीक हो पाया। एयरलाइन के सीएमडी अश्विनी लोहानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पैसेंजर सर्विसेज सिस्टम मेंटेनेंस की वजह से शनिवार सुबह 3.30 से 4.30 बजे के बीच डाउन हुआ था। सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर सिस्टम ठीक हो गया।
Ashwani Lohani, CMD Air India: B/w 3:30 to 4:30 am today, passenger services system of Air India that is run by SITA was taken for maintenance & after that it remained down till 8:45 am, it has just come back. System restored. During the day we will see consequential delays pic.twitter.com/nyUUHJcSaa
— ANI (@ANI) April 27, 2019
सिस्टम डाउन होने से दुनियाभर में एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित हुईं। एयरलाइन यात्रियों को बोर्डिंग पास जारी नहीं कर पा रही थी। फ्लाइट्स में देरी से यात्रियों को हुई परेशानी के लिए एयर इंडिया ने माफी मांगी है।
पिछले साल 23 जून को भी एयरलाइन के चेक-इन सॉफ्टवेयर में इस तरह की तकनीकी दिक्कत आई थी। इससे 25 घरेलू उड़ानों में देरी हुई थी।