- प्रदेश

ग्वालियर में एटीएम तोड़ रहा था युवक, मुंबई से अलर्ट मिला, अस्पताल से पकड़ाया आरोपी

ग्वालियर : शहर में रॉक्सी पुल के पास स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहे मर्चेंट नेवी में कार्यरत एक युवक को एक घंटे के भीतर पुलिस ने पकड़ लिया। युवक को एटीएम बूथ में लगे कैमरे के जरिए मुंबई स्थित सिक्योर कंपनी के कंट्रोल रूम पर एटीएम तोड़ते देखा गया। मुंबई से ग्वालियर पुलिस के कंट्रोल रूम को यह सूचना दी गई थी।

पुलिस बल एटीएम बूथ पर पहुंचा तो युवक भाग निकला। लेकिन पुलिस ने कंपनी से युवक के फुटेज लिए और एक घंटे के भीतर ही उसे कमलाराजा अस्पताल परिसर में अटेंडेंट के बीच से पकड़ लिया। एसपी नवनीत भसीन के मुताबिक मुंबई से घटना की सूचना रियल टाइम में मिलने के कारण गश्ती दल को एक्टिव किया गया और फुटेज के आधार पर आरोपी का पीछा किया गया, इसलिए वह पकड़ा जा सका।

घटना रविवार- साेमवार की दरम्यानी रात 3 बजे की है। पकड़ा गया संदीप (25) पुत्र मातादीन परिहार निवासी गुढ़ा-गुढ़ी का नाका ग्वालियर का रहने वाला है। वह मर्चेंट नेवी में पदस्थ है, जबकि उसके पिता रिटायर्ड आर्मी मैन हैं। रात 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर मुंबई से एक युवक का फोन अाया कि मुंबई से सिक्योर कंपनी के कंट्रोल रूम से बोल रहा हूं। कंपू रोड पर सेंट्रल बैंक के बूथ पर एक युवक एटीएम को तोड़ रहा है। यह सुनकर सिपाही भागीरथ ने महाराज बाड़ा पर तैनात एएसआई जीपी सिंह काे सूचना दी। वे यहां पहुंचे तो युवक भागकर अस्पताल में छिप गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *