- देश

जेईई मेन्स 2019 नतीजे घोषित, 24 अभ्यर्थियों ने हासिल किया 100 पर्सेंटाइल

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन्स 2019 का रिजल्ट घोषित किया। इस परीक्षा में 24 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। पहले नतीजे 30 अप्रैल को घोषित किए जाने थे, लेकिन इन्हें 29 अप्रैल को ही जारी कर दिया गया। नतीजे जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर देखे जा सकते हैं।

टॉप स्कोरर्स में राजस्थान और तेलंगाना से 4-4 कैंडिडेट हैं। मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से 3-3 अभ्यर्थी हैं। आंध्र के 2 अभ्यर्थियों ने टॉपर्स में जगह बनाई है। इसके अलावा बाकी टॉपर्स दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, झारखंड और पंजाब के हैं।

दो बार हुई थी जेईई मेन्स परीक्षा
इस साल जेईई मेन्स परीक्षा दो बार हुई। जेईई मेन्स-1 परीक्षा जनवरी में हुई थी। जिसमें 9.65 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जेईई मेन्स-2 परीक्षा 7 से 12 अप्रैल को हुई थी। इसमें करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया। बीई और बीटेक कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाले पेपर-1 की परीक्षा 8, 9, 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी। आर्किटेक्चर के कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा 7 अप्रैल को हुई थी।

2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए योग्य
जेईई मेन्स 2019 में उत्तीर्ण होने वाले 2,24,000 अभ्यर्थी जेईई एडवांस परीक्षा के लिए योग्य होंगे। जिन छात्रों की मेन्स-1 में बेहतर रैंक नहीं आई थी, वे छात्र अप्रैल में हुई मेन्स-2 में शामिल हुए थे। दोनों परीक्षाओं में से जो स्कोर बेहतर होगा, वही मान्य होगा।
देश के 23 आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई (एडवांस) एग्जाम होता है। इस परीक्षा में बैठने के लिए पहले जेईई (मेन्स) पास करना होता है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • जेईई मेन्स की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर JEE Mains 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *