भोपाल: बाग मुंशी खां हुसैन तालाब में सोमवार शाम गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस का अंदाजा है कि हीटस्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट होने के कारण वे तालाब में गिर गए होंगे, क्योंकि खुदकुशी से जुड़े साक्ष्य पुलिस को नहीं मिले हैं। टीआई जहीर खान के मुताबिक सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे बाग मुंशी खां हुसैन तालाब में एक युवक के डूबने की सूचना मिली थी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से जब तक उन्हें पानी से बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में मृतक की पहचान नारियल खेड़ा निवासी 48 वर्षीय जफर अली के रूप में की गई। जफर गोविंदपुरा स्थित एक फर्नीचर दुकान पर काम करते थे। मौत डूबने से होने का अंदाजा है, लेकिन वे पानी में किन परिस्थितियों में गिरे फिलहाल ये पता नहीं चल सका है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया है कि गिरने से पहले वे तालाब किनारे की घास उखाड़ रहे थे। अचानक वे पानी में गिर गए। अंदाजा है कि ऐसा तेज गर्मी से हुए हीटस्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ होगा।