मप्र/ब्यावरा : रोज की तरह उठकर नरसिंह लाल सोमवार सुबह खलिहान गए। जब परिजन पड़ोनिया जोड़ पर शादी समारोह में शामिल होने चले गए। उसी दौरान कर्ज से परेशान 48 वर्षीय किसान नरसिंह लाल ने खलिहान में पेड़ पर लटककर फंासी लगा दी। जब ग्रामीणों ने फांसी के फंदे पर झूलता हुआ शव देखा तो देहात पुलिस को सूचना दी।
मृतक नरसिंह लाल के बेटे देवराज दांगी ने बताया कि रोज की तरह पिताजी उठकर खेत खलिहान पर गए। वह काफी दिनों से साहूकारों के तीन लाख रुपए के कर्ज से परेशान थे। वहीं केसीसी व सीसीबी का लोन भी करीब एक लाख था। हाल में प्रदेश सरकार की ऋण माफी योजना के तहत नरसिंह लाल के खाते में सीसीबी के 2224 रुपए आए। इससे वह काफी परेशान व सुस्त थे।
देवराज ने बताया कि सोमवार सुबह जब हम सभी शादी समारोह में शामिल होने चले गए, उसी समय करीब 11 बजे उन्होंने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। ग्रामीणों की सूचना पर वह शादी से लोटे, तब तक उनकी मौत हो चुकी है। टीआई देहात रामनरेश राठौड का कहना है कि परिजनों का आरोप होगा, लेकिन हमें कर्ज के चलते फांसी लगाने का मामला नही लग रहा है। अगर फिर भी ऐसा है तो हम जांच करेंगे।