- प्रदेश

मुख्यमंत्री ने बरेली में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री पर किया हमला

रायसेन/बरेली: लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद का मुद्दा गरमाया हुआ है और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसे लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई बड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी जब पजामा पहनना सीख रहे थे, तब कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के लिए काम किया। तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने सेना तैयार की थी तो इंदिरा गांधी ने सैन्य स्कूल, एयरपोर्ट और रेलवे लाइन का संचार किया। जबकि भाजपा ने सत्ता में आकर देश को ठगा है।

बरेली में आयोजित सभा में कमलनाथ ने कहा कि मोदी राष्ट्रवाद की बात करते हैं। देश की सुरक्षा की बात करते हैं। जब कारगिल में हमला, संसद में बम विस्फोट, पुलवामा कांड हुआ, तब देश में भाजपा की सरकार ही रही है। तब वे कैसे कह सकते हैं कि उनके कार्यकाल में देश सुरक्षित रहा है। मोदी न तो कालाधन ला पाए और न जनधन के खाते में 15 लाख रुपए जमा करा पाए, न बेरोजगारों को नौकरी दे पाए, न मंदिर बनवा पाए। वे सिर्फ पांच साल देश को ठगते रहे।

फिजूल खर्ची से शिवराज ने खाली कर दिया था खजाना, हमने इसी से कर्ज माफ किया:
कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर फिजूल खर्ची कर प्रदेश का खजाना खाली करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी खाली खजाने से हमने 25 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। अब हम मध्यप्रदेश में विकास का ऐसा इतिहास लिखेंगे, जिसमें नौजवानों के पास काम होगा। किसानों के पास दाम होगा और महिलाओं सहित हर वर्ग का सम्मान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *