मुरैना: जिले के नगरा गांव में राधाकृष्ण मंदिर के राधाकुंड में डूबने से 3 सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। तीनों सगे भाइयों की उम्र 2 से 5 साल के बीच बताई जा रही है। तीनों बच्चे चाचा के साथ राधाकृष्ण मंदिर पूजा करने गए थे। इसके बाद तीनों कुंड में नहाने चले गए। इसी दौरान गहरे पानी में चले गए।
घटना की जानकारी मिलने पर नगरा पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए। उन्हें मुरैना के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया है।