नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री को बहस की चुनौती देते आ रहे हैं. शनिवार प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘आजतक’ के एक सवाल पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जहां चाहें डिबेट कर लें. 10 मिनट के लिए ही सही. बस मैं अनिल अंबानी के घर नहीं जाऊंगा, बाकी जहां चाहे वह बहस कर लें. राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी को रोजगार, किसान और राफेल जैसे मुद्दों पर जमकर घेरा.
राहुल गांधी अक्सर अपनी रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस में राफेल डील को लेकर पीएम मोदी द्वारा अनिल अंबानी को मदद पहुंचाने का आरोप लगाते आए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, देश के गरीबों का पैसा पीएम मोदी ने अनिल अंबानी की जेब में डाला है. वह राफेल डील की जांच की मांग करते आए हैं.
राहुल गांधी की कहनी है कि पीएम मोदी ने सभी नियमों को दरकिनार करके अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया है. पीएम मोदी की जांच होनी चाहिए.
राहुल ने बताया- राफेल पर क्यों मांगी माफी
राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी. वहां कार्यवाही चल रही है और मैंने उस कार्यवाही के बार में कमेंट कर दिया और वो मेरी जगह नहीं है. मुझसे गलती हुई तो मैंने माफी मांग ली. लेकिन चौकीदार चोर है, यह सच्चाई है. इसलिए न मैं नरेंद्र मोदी से और न ही बीजेपी से माफी मांग रहा हूं.’
Congress President Rahul Gandhi: Process is going on in Supreme Court and I made a comment attributed to SC so I apologized. I did not apologize to BJP or Modi ji. ‘Chowkidar Chor hai’ will remain our slogan pic.twitter.com/ZQqv72jZNW
— ANI (@ANI) May 4, 2019
रोजगार पर बोले राहुल गांधी
राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के सामने सबड़े बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है. पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. देश मोदी से पूछ रहा है कि दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन आज देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है. नरेंद्र मोदी जी रोजगार के बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास कोई प्लान नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि मिडिल क्लास का कोई भी युवा अगर बिजनेस करना चाहता है तो उसे तीन साल तक किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. 22 लाख सरकारी नौकरियां एक साल में देने का वादा हमारा है. हम दो करोड़ की बात नहीं करेंगे, लेकिन 22 लाख देकर दिखाएंगे.
Rahul Gandhi: The biggest issue right now is unemployment and the way Modi ji has destroyed the economy. Country is asking that Modi ji you promised us 2 crore jobs,what about that? He doesn’t speak a word on jobs or farmers as he has nothing to say pic.twitter.com/ubNt4evy1O
— ANI (@ANI) May 4, 2019
राहुल ने कहा, “मसूद अजहर उसको वहां भेजा किसने। वो पाकिस्तान पहुंचा कैसे? किस सरकार ने आतंकियों के सामने झुककर वापस भेजा? कांग्रेस ने तो ऐसा नहीं किया। भाजपा कॉम्प्रोमाइज करती है। आतंकवाद बड़ा मुद्दा है। इससे पूरी सख्ती से निपटा जाना है। हम मोदीजी से भी ज्यादा सख्ती से आतंकवाद से निपटेंगे। लेकिन देश में इससे भी बड़े मुद्दे (किसानी, बेरोजगारी, कर्ज) हैं।”
Rahul Gandhi: Strictest of actions should be taken against Masood Azhar, but who sent him back to Pakistan? Who bowed down to terror and released him? Not the Congress, but it was the BJP Govt. pic.twitter.com/nbdmHksHmB
— ANI (@ANI) May 4, 2019
‘दूसरी पार्टियों को लेकर चुनाव आयोग पक्षपाती’
राहुल के मुताबिक- भाजपा के मामलों में चुनाव आयोग सीधी रेखा पकड़े हुए है। दूसरी पार्टियों के मामले में चुनाव आयोग पक्षपाती है। किसी भी संस्थान में सरकार का हस्तक्षेप है। चुनाव आयोग भी उससे अछूता नहीं है। हिंदुस्तान की जनता ने मन बना लिया है तो अब सब ठीक होगा। हम किसी भी संस्थान को गंदा नहीं होने देंगे। यह अपराध है।
Congress President Rahul Gandhi: Five years ago, it was said that Modi ji will rule for 10-15 years, that he is invincible. Congress party has demolished Narendra Modi ji, it is a hollow structure and in 10- 20 days, it will come crumbling down. pic.twitter.com/9b0xVIJOMq
— ANI (@ANI) May 4, 2019