भोपाल: भाजपा ने कांग्रेस सरकार में हो रही बिजली कटौती के विरोध में रविवार रात पंचशील नगर में लालटेन यात्रा निकाली। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों ने हाथों में लालटेन लेकर कमलनाथ सरकार द्वारा की जा रही बिजली कटौती का पुरजोर विरोध किया। भाजपा के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस के पुराने कार्यकाल की याद दिला रहे हैं।
Shivraj Singh Chouhan, BJP: Ever since Congress has come, electricity has gone. Digvijaya had turned MP into a state of darkness & that era is coming back. ‘Lalten’ is the symbol of the era of darkness, that is why we’re doing this march to raise awareness among public. pic.twitter.com/9dZPXGFdlV
— ANI (@ANI) May 5, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में बिजली संकट की स्थिति यह थी कि ग्रामीण इलाकों में कई घंटों तक बिजली नहीं आती थी। भाजपा द्वारा दिग्विजय सिंह पर “मिस्टर बंटाधार” का आरोप लगाने में भी बिजली कटौती को एक बड़ा कारण माना जाता रहा है।
Former Madhya Pradesh CM and BJP leader, Shivraj Singh Chouhan holds a ‘lalten (oil lantern) march’ in Bhopal. pic.twitter.com/1N3BAj91Ox
— ANI (@ANI) May 5, 2019
पंचशील नगर, भोपाल से सभी कार्यकर्ताओं के साथ लालटेन यात्रा प्रारंभ। https://t.co/3FNZKydgYH
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 5, 2019
पंचशील नगर, भोपाल में आयोजित जनसभा। #HarGharModiKeSaath https://t.co/uwLFajEZCr
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) May 5, 2019