रूस: रूस में एक पैसेंजर प्लेन में उड़ान के दौरान भीषण आग लग गई. हादसे में करीब 41 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. हादसे का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्लेन से बड़ी-बड़ी लपटें उठती दिख रही हैं. हादसे का शिकार हुआ विमान नेशनल कैरियर Aeroflot का सुखोई सुपरजेट था. इसमें करीब 78 लोग सवार थे. रविवार को मुरमान्स्क एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन के पिछले हिस्से में आग लग गई. आग लगने के बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिग की कोशिश की गई, लेकिन तब तक आग बहुत अधिक फैल चुकी थी. मॉस्को के एयरपोर्ट पर क्रैश लैंडिंग के दौरान विमान में विस्फोट हो गया.
Посадка пылающего Sukhoi Superjet 100 в Шереметьево. Пилоты – стальные люди pic.twitter.com/ETlzOHbUKw
— Дмитрий Смирнов (@dimsmirnov175) May 5, 2019
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी जांच कमेटी ने एयरपोर्ट अधिकारी के हवाले से कहा है कि कई लोगों को बाहर आने में देरी इसलिए हुई क्योंकि वे अपना हैंड लगेज उठाने लगे. खबरों के मुताबिक, 37 लोगों को हादसे में बचा लिया गया है. सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियोज लोगों ने अपलोड किए हैं. कुछ वीडियो में एयरपोर्ट पर कई लोग विमान से दूर भागते नजर आ रहे हैं. वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत विमान के पास पहुंचती हुई दिख रही है. एक पैसेंजर ने कहा कि वह इंजन के पास बैठा हुआ था और उसने अपनी आंखों से देखा कि किस तरह चीजें गर्मी से पिघलने लगी. उसने कहा कि वह एग्जिट के पास पहुंचने में सफल रहा, लेकिन तब तक धुआं फैल गया था.