- प्रदेश

इंदौर में गोल्ड कारोबारी की गाड़ी से चेकिंग में मिले 86 लाख रुपए

इंदौर: एमआईजी पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान एक कार से 86 लाख रुपए बरामद किए। कार में दो लोग सवार थे जिन्होंने खुद को गोल्ड कारोबारी बताया। करोबारियों के अनुसार ये लोग रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। पुलिस और इनकम टैक्स विभाग कैश के बारे में उनसे पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार तीन पुलिया स्थित विवेक ज्वेर्ल्स के मालिक निखिल सोनी और उनके यह काम करने वाले सेल्समैन व्यंकटेश लड्डा नकद रुपए लेकर अपनी कार से कहीं जा रहे थे। तभी सूचना पर एसएसटी टीम ने गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 0957 को रोक लिया। गाड़ी की चेकिंग के दौरान टीम को 86 लाख रुपए नकद मिले। टीम इन्हें लेकर एमआईजी थाने पहुंची।

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सोने के कारोबारी हैं ओर ये रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार यदि 10 लाख रुपए तक की राशि पकड़ी जाती है तो उसे ट्रैजरी में जमा कर दिया जाता है। यदि इससे ज्यादा की राशि होती है तो इनकम टैक्स विभाग को जानकारी दी जाती है। राऊ एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि तीन गाड़ियों में बड़ी मात्रा में कैश ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद हम दो गाड़ियों पर नजर रखे हुए थे, लेकिन इन गाड़ी वालों को सूचना मिली गई और वो गाड़ियां फिर ट्रैस नहीं हो पाईं। इसके बाद हमने तीसरी गाड़ी के पीछे अपनी टीम को लगाया। इसके बाद तीसरी गाड़ी को हमने पकड़ने में सफलता हासिल की। पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये इनके ज्वैलरी का रुपए है, लेकिन इनके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *