- स्थानीय

दिग्विजय सिंह के सर्मथन में रोड शो कर रहे साधु-संतों के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे

भोपाल: कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में बुधवार सुबह रोड शो कर रहे साधु-संतों के सामने चौक बाजार में कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। इसका जवाब साधुओं ने भी राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाकर दिया। बस स्टैंड तक निकले रोड शो के दौरान साधु-संत कांग्रेस का झंडा थामे चले। बस स्टैंड पहुंचकर रोड शो समाप्त हुआ और साधु-संत उज्जैन के लिए रवाना हो गए।

दिग्विजय सिंह की जीत के लिए अनुष्ठान करने सोमवार दोपहर में करीब 1500 साधु-संत भोपाल आए थे। उन्होंने मंगलवार को सैफिया कॉलेज मैदान पर हठयोग किया था। बुधवार को बाबा की अगुवाई में साधु-संतों ने रोड शो किया। इस रोड शो में पहुंचे साधुओं ने कांग्रेस का झंडा थामा हुआ था। एक तरफ जहां साधु-संत कांग्रेस का झंडा थामकर राहुल गांधी के नाम के नारे लगाते हुए निकले, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *