- देश

सास-ससुर के नाम पर एजुकेशन लोन लिया, पढ़ने के लिए युवती विदेश गई, वहां प्यार में पड़ गई

सूरत: सास-ससुर के नाम पर एजुकेशन लोन लेकर न्यूजीलैंड गई युवती वहां एक युवक से प्यार करने लगी। जब तक पति को प्रेम प्रसंग का पता चलता, तब तक देर हो चुकी थी। पति का आरोप है कि अब युवती तलाक के नाम उससे मोटी रकम मांग कर ब्लैकमेल कर रही है। पति ने पुलिस स्टेशन और कोर्ट में शिकायत की है। जिसमें वाॅट्सएप पर पत्नी के प्रेमी के साथ फोटो भी सबूत के तौर पर दिए हैं। इधर, मामले में विवाहिता के पिता ने इसे बड़ा षड्यंत्र बताया है।
सूरत के अडाजण में रहने वाले पार्थ रमेश भाई मोदी (27) ने बताया कि 2013 में जब वह एमएसी की पढ़ाई कर रहा था, तब उसकी सगाई पालनपुर के जयेंद्र कांतिलाल मोदी की बेटी केयूरी से हुई थी। कुछ ही दिन बाद केयूरी ने बताया कि वह मुम्बई के चिराग नाम के युवा से प्यार करती है। इसलिए तुम सगाई तोड़ दो। इस पर केयूरी के पिता जयेंद्र भाई को बुलाया गया। उन्होंने बेटी को समझाया। जिसके बाद लड़के वालों को कोई ऐतराज नहीं था। 21 नवम्बर 2016 को पार्थ की केयूरी से शादी हो गई।

हनीमून पर गए तो संबंध बनाने से मना कर दिया

पति पार्थ ने बताया कि शादी के बाद वह हनीमून के लिए गया। जहां केयूरी ने उससे संंबंध बनाने से इंकार कर दिया। साथ ही यह भी कहा कि हम दोनों केवल दोस्त बनकर रहेंगे। वहां से आने के बाद केयूरी का स्वभाव ही बदल गया। घर में परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने लगी।
लोन लेकर पढ़ने न्यूजीलैंड भेजा
पार्थ के अनुसार, जनवरी 2017 में उनकी बहन की सहेली येशा और उसका भाई केयूर उससे मिलने आए। केयूरी दोनों से अच्छी तरह से घुल-मिल गई। केयूर ने बताया कि वह पढ़ाई के लिए न्यूजीलैंड जा रहा है। केयूर अपना मोबाइल नम्बर दे गया। उसके बाद केयूरी लगातार केयूर के सम्पर्क में रहने लगी। देर रात तक दोनों चैटिंग करते, मोबाइल पर बात करते रहते। इस पर आपत्ति जताने पर वह झगड़ने लगती थी। 2017 में केयूरी ने कहा कि अब हमें न्यूजीलैंड में सेटल हो जाना चाहिए। वहां हम अपना नया जीवन शुरू करेंगे। पहले मैं पढ़ाई करने जाना चाहती हूं, फिर तुम्हें भी बुला लूंगी। इससे मैं खुश हो गया।
माता-पिता के नाम से लोन दिलवाया
पार्थ ने बताया कि इस पर मैंने अपने माता-पिता के नाम से बैंक से 16.99 लाख का एजुकेशन लोन दिलवाया और अलग से 7 लाख की व्यवस्था कर उसे पढ़ाई के लिए न्यूजीलैंड भेज दिया। हमारा पूरा परिवार उसे विदा करने अहमदाबाद एयरपोर्ट गया था। उसके जाने के बाद हमें पता चला कि केयूर मेरी पत्नी से अभी भी सम्पर्क में था। उसी ने केयूरी को बुलाया था। यह जानकारी हमें सोशल मीडिया से मिली।
अपने साथ आभूषण भी ले गई

पार्थ ने बताया कि पत्नी केयूरी अपने साथ आभूषण भी ले गई है। 28 अगस्त को अचानक केयूरी का फोन आया। उसने कहा कि मैं तुमसे प्यार नहीं करती। मैं तो केयूर से प्यार करती हूं। अब यदि तलाक के लिए तुम मुझे रुपए दोगे, तो ही तुम्हें मुक्त करूंगी। बाद में सोशल मीडिया से पार्थ ने सबूत इकट्ठे किए, जिसे उसने कोर्ट में पेश किए।
केयूरी के पिता ने कहा- षड्यंत्र रचा जा रहा
इस संबंध में केयूरी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। बेटी यदि आभूषण ले गई है, तो इसकी जानकारी पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज से मिल जाएगी। हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। बहुत ही जल्द हम सबूत के साथ इन सारे आरोपों का जवाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *