सीधी : यहां मंगलवार को बस की टक्कर से जीप सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक दर्जन से भी ज्यादा लोग जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जीप के परखच्चे उड़ गए। बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
घटना सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना के खड्ढी पुलिस चौकी क्षेत्र की है। जहां पर मंगलवार को हादसे की वजह बस का तेज रफ्तार बताया गया। हादसा इतना भयानक था कि जीप बस के नीचे पूरी तरह से दब गई। उसमें बैठे लोग बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने अन्य लोगों की सहायता से सभी लोगों को बस और जीप से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया
पुलिस ने दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है। बस के नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने घायलों और मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। इससे पहले बीते 29 नवंबर को सीधी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह भी एक हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर करना पड़ा था।