- स्थानीय

भारत सैनिकों का बदला लेने वाला तीसरा देश बना : शाह

भोपाल : देश की हॉट मानी जा रही भोपाल लोकसभा सीट पर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो कर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लिए समर्थन मांगा। शाह का काफिला 8.30 बजे कर्फ्यू वाली माता मंदिर चौराहे पर पहुंचा। शाह यहां बने मंच पर न पहुंचकर रोड शो के लिए सीधे खुले वाहन में सवार हो गए। इससे पहले शाह ने खाचरौद की एक सभा में कहा कि एयर स्ट्राइक के बाद दुनिया का भारत के प्रति नजरिया ही बदल गया है। पहले अमेरिका एवं इजरायल दो ही देश थे, जो अपने सैनिकों का बदला लेते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का नाम भी इन देशों के साथ जोड़ दिया है।

भोपाल में रोड शो रोड शो कर्फ्यू वाली माता मंदिर से चाैक हाेते हुए नादरा बस स्टैंड पहुंचकर खत्म हुअा। इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी की और फूल बरसाकर शाह का अभिनंदन किया। रोड शो शुरु होने से पहले भाजपा नेताओं ने भोपाल के चुनाव को राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों के बीच का मुकाबला बताते हुए समर्थन मांगा। रोड शो के बाद शिवराज सिंह ने शाह को भरोसा दिलाया कि उनके आने से यहां की फिजा बदली है और साध्वी प्रज्ञा यहां बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगी। शाह के रोड शो में भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा, ओम माथुर, वीडी शर्मा, आलोक शर्मा, आलोक संजर, कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग, विष्णु खत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

रोड शो खत्म होने के बाद एयरपोर्ट जाते हुए शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भोपाल सीट का फीडबैक भी लिया। शाह ने सभा को तो संबोधित नहीं किया, लेकिन भोपाल की भीड़ भरी सड़कों पर लहराते भगवा झंडों को दिखाकर मीडिया से यह जरूर कहा कि भोपाल में 100 फीसदी भाजपा ही जीतेगी। साध्वी प्रज्ञा जब अमित शाह की अगवानी के लिए गई थी, तभी वहां दिग्विजय सिंह से उनका आमना-सामना हुआ। दिग्विजय ने साध्वी को प्रणाम कहा तो साध्वी ने जवाब में हरिओम कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *