भोपाल: मध्यप्रदेश में किसानों की कर्जमाफी पर सियासत गर्म है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के सदस्यों के कर्ज माफ होने के दावे को खारिज कर दिया है। चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कमलनाथ किसान कर्जमाफी मामले में अभी भी गुमराह कर रहे हैं। राहुल सूची दिखा रहे थे कि मेरे भाई रोहित चौहान का कर्जा माफ हुआ है। मैंने हकीकत जाननी चाही तो पता चला कि मेरे भाई ने कर्जमाफी का आवेदन ही नहीं किया था।
शिवराज के इस बयान के बाद कांग्रेस ने कर्जमाफी के दो फॉर्म की फोटो जारी की हैं। इसमें रोहित सिंह और निरंजन सिंह के नाम दिखाई दे रहे हैं।
किसान कर्जमाफी कांग्रेस सरकार का झूठ- शिवराज
शिवराज ने कर्जमाफी की सूची दिखाते हुए कहा कि इसमें मेरे भाई रोहित के नाम के आगे लिखा है- आयकरदाता। अगले कॉलम में लिखा है कि कर्जमाफी के लिए कोई आवेदन नहीं किया। कमलनाथ बताएं कि उन्होंने कैसे कर्जमाफ कर दिया। आखिर मेरे ऊपर इतनी मेहरबानी क्यों? शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अब तक किसानों का कर्जमाफ नहीं किया। उल्टा मुझे आई ड्रॉप, बादाम, च्यवनप्राश भेजा, ताकि मैं देख सकूं कि कितने किसानों का कर्जमाफ हुआ है। शिवराज ने कहा कि किसान कर्जमाफी कांग्रेस सरकार का झूठ है। वे प्रदेश के किसानों को मूर्ख समझते हैं, जब तक बैंक किसानों को कर्जमाफी का प्रमाण पत्र नहीं देता तब तक कर्जमाफी नहीं मानी जाती। उन्होंने कमलनाथ को मशविरा भी दिया। कहा- कमलनाथजी अपने सलाहकार बदल लें, ये आपकी लुटिया डुबा देंगे।
Former Madhya Pradesh CM, Shivraj S Chouhan: Y’day Rahul Gandhi had said that even my brother’s farm loan has been waived off. In application forms that were presented before Panchayat in Jait, it’s written that my brother Rohit hasn’t even filled application for farm loan waiver pic.twitter.com/vvTaZBXO0y
— ANI (@ANI) May 9, 2019
शिवराज ने कांग्रेस को वापस भेजा च्यवनप्राश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज च्यवनप्राश लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा- बुधवार को कांग्रेस ने मेरे घर बाबा रामदेव का च्यवनप्राश भेजा है। इसका मतलब कांग्रेस की पूरी श्रद्धा बाबा रामदेव के साथ है। शिवराज ने भाजपा नेताओं से कहा कि ये सब सामान कांग्रेस नेताओं को देकर आएं और उनसे कहें कि ये कमलनाथ और राहुल गांधी तक पहुंचाएं।
ग्वालियर में राहुल ने कहा था- शिवराज जी आपके भाई का कर्जमाफ हुआ, झूठ मत बोलिए
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के ग्वालियर भिंड और मुरैना में सभाएं कीं थी। ग्वालियर में राहुल ने कहा था- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कहते हैं कि यहां के किसानों का कर्जामाफ नहीं हुआ। हमने तो उनके भाई और चाचा तक का कर्जामाफ किया। उन्होंने हमारी कर्जमाफी योजना के लिए अप्लाई किया था। राहुल ने मंच पर ही सीएम कमलनाथ से पूछा कि सेलफोन में लिस्ट देखकर बताएं कि किस-किस किसान का कर्जमाफ हुआ? कमलनाथ ने बताया- ‘शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह और सगे चाचा के बेटे निरंजन सिंह का भी कर्जमाफ हुआ है। कमलनाथ ने बैंक खातों का आईएफएससी कोड भी बताया।’ राहुल ने कहा- ‘कमलनाथजी, आप इसकी फोटोकॉपी उन्हें भेज दीजिए। शिवराज जी, आपके भाई का भी कर्जामाफ हुआ है। इतना तो झूठ मत बोलिए।’