- देश

आरोप साबित हुए तो फांसी लगा लूंगा, नहीं तो केजरीवाल राजनीति छोड़ें : गौतम गंभीर

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (आप) उम्मीदवार आतिशी मर्लेना के खिलाफ आपत्तिजनक पर्चे बांटे जाने को लेकर भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को नई चुनौती दी। गंभीर ने ट्वीट किया, अगर केजरीवाल यह साबित कर देते हैं कि इन पर्चों से मेरा कुछ लेना देना है, तो मैं जनता के सामने फांसी लगा लूंगा। अगर ऐसा नहीं होता, तो केजरीवाल राजनीति छोड़ दें। स्वीकार्य है?

दरअसल, आतिशी ने गौतम गंभीर पर उनके आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था। गुरुवार को वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गईं। इस दौरान सिसोदिया ने दावा किया कि गंभीर ने आतिशी के खिलाफ न्यूज पेपर के साथ अभद्र टिप्पणी वाले पर्चे बंटवाए।

गंभीर ने मानहानि नोटिस भेजा

आप के आरोपों पर गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आतिशी के खिलाफ मानहानि का नोटिस दिया। इससे पहले उन्होंने आरोपों के जवाब में कहा था कि अगर उनके खिलाफ इस मामले में आरोप साबित होते हैं तो वे अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो केजरीवाल और अतिशी राजनीति से संन्यास लें।

बिना शर्त माफी मांगें
नोटिस में कहा गया है कि आप के तीनों नेताओं (केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी) को मेरे मुवक्किल (गंभीर) से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई। अगर माफी नहीं मांगी गई तो सिविल और क्रिमिनल दोनों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‘मुझे महिलाओं की इज्जत करना सिखाया गया’
गंभीर ने कहा, ‘‘जो भी हुआ, मैं उसकी निंदा करता हूं। मैं उस परिवार से आता हूं, जहां मुझे महिलाओं की इज्जत करना सिखाया गया है। मुझे नहीं पता था कि अरविंद केजरीवाल इतने नीचे चले जाएंगे। इसलिए मैंने मानहानि का केस किया है। हम इस हद तक कभी नहीं गिर सकते, जहां तक आप नेता जा रहे हैं।’’

उल्टा चोर कोतवाल को डांटे- सिसोदिया

गंभीर के नोटिस पर सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘गौतम गंभीर चोरी और सीनाजोरी? इस घिनौनी हरकत के लिए तुम्हें माफी मांगनी चाहिए। मानहानि की धमकी दे रहे हो? उल्टा चोर कोतवाल को डांटे? मानहानि हम करेंगे। तेरी हिम्मत कैसे हुई ये पर्चा बांटने की और बेशर्मी से उसका झूठा इल्जाम सीएम पर लगाने की। पूर्वी दिल्ली के लोग मुझे और आतिशी को अच्छी तरह से जानते हैं। पर्चे तुम्हारी तरफ से ही बंटवाए गए। यही तुम्हारा चरित्र है।’’

गंभीर के समर्थन में आए हरभजन सिंह और लक्ष्मण
अतिशी के खिलाफ पर्चा बांटने के मामले में क्रिकेटर हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने गंभीर का समर्थन किया। हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ”गौतम गंभीर को लेकर हुए घटनाक्रम के बारे में चकित हूं, मैं उन्हें बहुत अच्छे से जानता हूं, वे महिलाओं के खिलाफ कभी अपशब्द नहीं बोल सकते हैं। वे जीतें या हारें ये अलग बात है लेकिन ये इंसान इन सब चीजों से ऊपर है।

वहीं, लक्ष्मण ने लिखा, कल की घटना के बारे में जानकर चकित हूं। मैं गंभीर को पिछले 2 दशकों से जानता हूं। मैं उनकी ईमानदारी, चरित्र और महिलाओं के प्रति उनके सम्मान की गारंटी ले सकता हूं।

गंभीर पर पर्चे बंटवाने का आरोप
आप प्रत्याशी आतिशी ने गौतम गंभीर पर उनके आपत्तिजनक पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था। सिसोदिया ने दावा किया कि गंभीर ने आतिशी के खिलाफ न्यूज पेपर के साथ अभद्र टिप्पणी वाले पर्चे बंटवाए। जब वे भारत के लिए क्रिकेट खेलते थे तो हमे उन पर गर्व होता था। लेकिन आज उनके घटिया काम से सब शर्मिदा हैं। इसके बाद गंभीर ने भी सिसोदिया को जवाब दिया। कहा कि अगर आरोप सच हुए तो मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले लूंगा और गलत साबित हुए तो आप लोग राजनीति छोड़ देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *