फानी तूफान ने ओडिशा में खूब तांडव मचाया. इस तूफान के कारण लाखों प्रभावित लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया, जबकि 40 लोगों की मौत हो गई. साल 1999 के बाद पहली बार आए इस भयानक तूफान ने ओडिशा के पुरी शहर में भारी तबाही मचाई. अब इस तूफान की कुछ तस्वीरें नासा ने जारी की हैं.
इन तस्वीरों में नासा ने दिखाया है कि फानी तूफान के पहले इलाकों में बिजली की हालत क्या थी और उसके बाद इलाकों का क्या हाल हो गया. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की ओर से जारी की गई तस्वीरों पर कहा गया है – ‘जहां लाइट्स चली गई हैं वह फानी के कारण सबसे बुरी तरह से ओडिशा के कुछ इलाकों में से एक हैं.’
तस्वीरों से जुड़े नासा के एक लेख में लिखा है – ‘ तस्वीरों में 30 अप्रैल (तूफान से पहले) और 5 मई, 2019 के हालात दिख रहे हैं. फानी तूफान के आने के बाद कई ट्रांसमिशन टावर बर्बाद हो गए और 156,000 यूटिलिटी पोल उखड़ गए. जिन्हें फिर से लगाना होगा.’
नासा ने यह तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा की हैं.
Power outages in #Bhubaneswar and #Cuttack after Cyclone #Fani. https://t.co/X7A9NYDsGi #NASA #India pic.twitter.com/fA4raahpyb
— NASA Earth (@NASAEarth) May 8, 2019
बुधवार को गृह मंत्रालय ने कहा कि फानी प्रभावित ओडिशा के नौ जिलों में से आठ में बिजली की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन दूरसंचार सेवाओं में सुधार न होने के कारण कुछ इलाकों में अभी भी एटीएम नहीं चल पा रहे हैं. कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने ओडिशा सरकार और केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ फानी-प्रभावित क्षेत्रों में बचाव और राहत अभियानों की रिव्यू मीटिंग की.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र को सूचित किया कि नौ में से आठ जिलों की स्थिति में सुधार हुआ है और पुरी और भुवनेश्वर के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और दूरसंचार सेवाएं धीरे-धीरे बेहतर हो रही हैं.
भारत सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘बिजली से संबंधित बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को जल्द बहाल करने पर विशेष जोर देते हुए ओडिशा सरकार ने यह जानकारी दी कि केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (पीएसयू) और पड़ोसी राज्यों की ओर से आई सामग्री के साथ-साथ अतिरिक्त श्रम बल को तैनात करने के बाद भुवनेश्वर में विद्युत आपूर्ति को आंशिक तौर पर बहाल कर दिया गया है, जबकि पुरी में अभी कई क्षेत्रों को कवर करने की जरूरत है.’
ओडिशा सरकार ने कहा कि ‘जल, स्वास्थ्य एवं बैंकिंग जैसी आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने के लिए डीजल जनरेटर सेटों के जरिए विद्युत आपूर्ति सुलभ कराई जा रही है. यह जानकारी दी गई है कि पुरी में लैंडलाइन से जुड़ी कनेक्टिविटी बहाल कर दी गई है, जबकि मोबाइल सेवाएं अब भी अस्त-व्यस्त हैं.