- प्रदेश, स्थानीय

मैं हमेशा कर्मचारी-हितैषी रहा, फिर भी यदि गलती हुई है तो माफ करें : दिग्विजय सिंह

भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को शहर की मध्य, उत्तर व गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। इसकी शुरुआत उन्होंने एमपी नगर स्थित गायत्री मंदिर से की। यहां सिंह ने मंदिर की गोशाला मे पहुंचे। गायों को चारा खिलाया।

वे वल्लभ भवन स्थित इंदिरा मार्केट भी पहुंचे। उन्होंने यहां कर्मचारियों से कहा कि मैं हमेशा कर्मचारी हितैषी रहा हूं। यदि फिर भी कोई गलती हुई है तो दोबारा माफी मांग रहा हूं। लोग कहते हैं कर्मचारी मुझसे नाराज रहते हैं। मैंने कौन सा पाप किया है? क्षमा बड़न को चाहिए छोटन को उत्पात। यदि गलती हुई है तो एक बार और माफ कर दीजिए।

मंत्रालय के सामने इंदिरा मार्केट के पेड़ के नीचे सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि मैंने हमेशा कर्मचारियों का ख्याल रखा है। कभी नाराज नहीं होने दिया। मेरी आपसे यही प्रार्थना है कि जो नाराजगी आप लोगों की रही है, उसे खत्म कर दीजिए।

शिक्षा और अनुसंधान एक ही छत के नीचे होना चाहिए : मैनिट एलुमनाई के लोगों के बीच पहुंचकर सिंह ने चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत रिटायर्ड मेजर जनरल श्याम श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण से की और कहा कि दिग्विजय सिंह चुनाव जीते तो मैनिट एलुमनाई के साथी भोपाल के विकास में उनका साथ देंगे। सिंह ने कहा कि भोपाल शिक्षा का हब बनाया जाएगा। शिक्षा अनुसंधान एक ही छत के नीचे होना चाहिए।

हमारी समस्याओं का दिग्विजय ने कराया समाधान : मप्र केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के लोगों ने दिग्विजय का स्वागत किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष गौतम चंद ने कहा कि दवा व्यापारियों की जीएसटी समस्या हल कराने का श्रेय दिग्विजय सिंह को है। गौतम ने बताया की एक्सपायर दवाओं पर व्यापारियों को जीएसटी लगता था। सिंह ने केंद्रीय वित्त मंत्री से हमारी समस्याओं का निराकरण कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *