विशाखापत्तनम: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से मात देकर आठवीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है. रविवार 12 मई को चेन्नई का सामना मुंबई से हैदराबाद में होगा. आईपीएल सीजन 12 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में धोनी की सेना ने दिल्ली का पहली बार IPL फाइनल खेलने का सपना तोड़ दिया.
विशाखापत्तनम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 147 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 148 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 151 रन बना लिए और फाइनल में जगह बना ली.
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018 और 2019 में फाइनल तक सफर तय किया है. जिसमें से 2010, 2011 और 2018 में उसे खिताबी जीत हासिल हुई है. सुपर किंग्स बड़े मैचों में खेलने की आदी है, वह तीन बार आईपीएल का खिताब को जीत चुकी है. जबकि चार बार धोनी की सेना उप-विजेता रह चुकी है.
.@ChennaiIPL reach their 8th #VIVOIPL final, what a team 🔥#CSKvDC pic.twitter.com/mMpGkNTJEb
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2019
चेन्नई ने आईपीएल के दस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और वह रिकॉर्ड आठ बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा. इनमें से तीन बार वह चैंपियन बना है. आईपीएल में यह चौथा अवसर होगा जबकि मुंबई और चेन्नई फाइनल में आमने-सामने होंगे. अब तक मुंबई दो और चेन्नई एक बार जीत दर्ज करने में सफल रहा है. मुंबई ने पहले क्वालिफायर में चेन्नई को ही हराया था. महेंद्र सिंह धोनी नौवीं बार आईपीएल फाइनल खेलेंगे.
दिल्ली की टीम के पास पहली बार फाइनल में पहुंचने का मौका था लेकिन उसकी टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों विभाग में फिसड्डी साबित हुई. ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा ने भी शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की. पहले चार ओवरों में केवल 16 रन बने, लेकिन इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज धीमी पिच पर जूझते हुए नजर आए. उसके स्पिनर भी इस पिच पर प्रभाव नहीं छोड़ सके.