भोपाल: प्रदेश की आठ सीटों पर रविवार को होने वाले मतदान से पहले शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोला। शिवराज ने कहा- उनका भाई आयकर दाता है, ऐसे में उसका कर्ज कैसे माफ हो गया। दरअसल, कमलनाथ ने आज सुबह ट्वीट करते हुए कहा था कि सरकार ने 21 लाख किसानों के खाते में राशि पहुंचाई है, जिसे खुद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्वीकारा है कि उनके भाई का कर्ज माफ हुआ है।
झूठ पर झूठ, कमलनाथ जी कुछ तो शर्म करो। जब मेरे भाई ने आवेदन ही नहीं दिया तो आपने कर्ज़ा किसका माफ कर दिया? आपने वचनपत्र में कहा था कि आयकरदाता किसानों का कर्ज सरकार माफ नहीं करेगी, मेरा भाई करदाता है, फिर आपने उसका कर्ज़ा कैसे माफ किया? यहां भी झोलझाल! https://t.co/AlAznGQmkF
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 11, 2019
शिवराज ने इसी ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमलनाथ पर गलत बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने वचनपत्र में कहा था कि आयकर दाता किसानों का कर्ज सरकार माफ नहीं करेगी। उनका भाई करदाता है, फिर उसका कर्ज़ा कैसे माफ हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक भी बैंक के ‘नो ड्यूज सर्टिफिकेट’ नहीं दिखाए। कर्ज़ तब माफ माना जायेगा, जब बैंक किसानों को नो ड्यूज़ दे दें। सरकार बैंक ट्रांसफर का यूटीआर (यूनीक ट्रांजेक्शन रेफरेंस) नंबर दिखाए, जिसके बिना राशि का हस्तांतरण असंभव है।
किसान कर्जमाफी पर सियासत गर्म
मध्यप्रदेश में कर्जमाफी को लेकर सियासत गर्म है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पद संभालते ही सबसे पहले किसानों की कर्जमाफी के निर्देश जारी किए थे। कांग्रेस सरकार की ओर से प्रदेश के 21 लाख किसानों की कर्जमाफी का दावा किया जा रहा है, जबकि भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आरोप है कि प्रदेश में किसी किसान की कर्जमाफी नहीं हुई।
इसी क्रम में कुछ दिन पहले कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल श्री चौहान के घर पहुंचा और उन्हें कर्जमाफी का लाभ मिलने वाले सभी किसानों की जानकारी सौंपी। कांग्रेस ने इसी दौरान बताया कि श्री चौहान के गृहग्राम जैत के कई किसानों और स्वयं श्री चौहान के भाइयों का भी कर्जमाफ हुआ है।