रतलाम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सातवें चरण के मतदान के लिए मध्य प्रदेश के रतलाम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, रतलाम महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की भूमि है। ‘ये हमारे संस्कार हैं, ये रतलाम के संस्कार हैं, कि हम मां भारती के वंदन से अपना काम शुरु करते हैं। लेकिन हमेशा याद रखिएगा, कांग्रेस को भारत माता की जय से दिक्कत है। उन्हें मुझे गाली देने में खुशी होती है लेकिन भारत माता की जय नहीं बोल सकते।’
राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश गाली भक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से चलेगा।नामदार भाषण की शुरुआत की गाली से करते हैं। कांग्रेस का नामदार परिवार पिकनिक के लिए देश के युद्धपोत का प्रयोग करता है और जब सवाल उठते हैं तो निर्लज्ज होकर जवाब देते हैं। बोफोर्स, पनडुब्बी घोटाला हो या हेलीकाप्टर घोटाला, इनका एक ही जवाब है – हुआ तो हुआ।’
#WATCH PM Narendra Modi in Ratlam,Madhya Pradesh: These ‘Mahamilavati’ people are saying ‘hua toh hua’, but the country is now saying ‘mahamilavati logon ab bohot hua’, enough is enough. pic.twitter.com/tOZRPMydSI
— ANI (@ANI) May 13, 2019
उन्होंने भोपाल के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के राघौगढ़ में वोट नहीं डालने पर तंज कसा। मोदी ने पूछा कि इससे युवाओं में क्या संदेश जाएगा? दिग्गी राजा इतना क्यों डर गए? आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते हो। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के महामिलावटी 1984 के दंगे, भगवा आतंकवाद और घोटालों पर निर्लज्जता से कहते हैं कि हुआ तो हुआ। यह कांग्रेस का अहंकार है, लेकिन मैं कहता हूं कि गरीबों के साथ भद्दा मजाक अब बहुत हुआ।
PM Modi in Ratlam, Madhya Pradesh: The country is electing its representatives, even I went to Ahmedabad to cast my vote. President and Vice President of the country were standing in queues to cast their votes. But Diggi Raja didn’t feel the need to cast his vote. pic.twitter.com/GwLvFlSTm8
— ANI (@ANI) May 13, 2019
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के हुआ तो हुआ वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘इनके राज में हमारे वीर सपूतों को बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं मिल पाती थी। आतंकी और नक्सली हमलों में हमारे वीर साथी अपनी जान गंवा देते थे। ये लोग कहते थे- हुआ तो हुआ। ऐसे मुश्किल सवालों का इनके पास एक ही जवाब होता है- हुआ तो हुआ। इसी तरह भोपाल में जो गैस कांड हुआ, जिसका खामियाजा आज भी लोग भुगत रहे हैं, उस बारे में बात की जाए, तो इनका अंदाज यही रहता है- हुआ तो हुआ। कॉमनवेल्थ घोटाला करके इन्होंने देश की प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी, लेकिन जवाब है – हुआ तो हुआ।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘वो मध्यम वर्ग जिसे कांग्रेस लालची कहती है, जिस पर टैक्स बढ़ाने की धमकी देती है, वो कह रहा है, महामिलावटी लोगों, मिडिल क्लास का अपमान बहुत हुआ। वो नौजवान जिनके अधिकार अब कांग्रेस के करीबी लूट रहे हैं, वो कह रहे हैं, भाई-भतीजावाद बहुत हुआ, वंशवाद बहुत हुआ। आजादी के 55 साल एक परिवार ने देश को ठगा है। क्या अब भी आप उनकों ठगने का मौका देना चाहते हो क्या ? इन्होने कहा था की बिजली का बिल हाफ करेंगे हुआ क्या ? बिल हाफ हुआ या बिजली की सप्लाई हाफ हुई’. कांग्रेस ने कर्जमाफी का वादा कर मध्यप्रदेश के किसानों को ठगा है। क्या आप उन्हें दोबारा ठगने का अधिकार देंगे?