भिंड. मध्य प्रदेश की आठ संसदीय सीटों पर रविवार को मतदान हुआ।ग्वालियर चंबल संभाग में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है। हालांकि भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अकलौनी में बूथ नंबर 70 पर सुबह एक ईवीएम के एक बटन पर फेवीक्विक डाल दिया गया। इसके चलते मतदान दो घंटे प्रभावित रहा। बाद में ईवीएम बदले जाने के बाद फिर से मतदान शुरू हो सका।
भिंड के करथरा में पोलिंग बूथ पर भाजपा कार्यकर्ताओं का सिर फोड़ने की घटना सामने आई है। वहीं रौन के जैतपुरा गुड़ा में कब्जे को लेकर दो सिपाहियों से मारपीट हुई। दतिया बसई क्षेत्र के जैतपुरा गांव में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद हुआ। वहीं भिंड में कन्या स्कूल पोलिंग बूथ से सभी दलों के इलेक्शन एजेंटों को भगाया गया, नगर पालिका पोलिंग बूथ से भी एजेंटों को बाहर निकाला गया।
ईवीएम मशीन पर फेवीक्विक डालने की शिकायत
भिंड संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर रविवार को मतदान के दौरान एक ईवीएम मशीन पर फेवीक्विक लगाने की शिकायत के बाद मतदान दो घंटे के लिए प्रभाविज रहा है।
हालांकि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने भोपाल में इस सवाल के जवाब में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद ईवीएम को बदल दिया गया, जिसके बाद मतदान सुचारू रूप से जारी रहा।