- प्रदेश, स्थानीय

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा के नतीजे घोषित, 10वीं में गगन-आयुष्मान टॉपर

भोपाल: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 10वीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 499 अंकों और 99.8 % के साथ टॉप किया है। दूसरे नंबर पर 497 अंकों के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार हैं। 496 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर 6 छात्र हैं। 10वीं का रिजल्ट 61.32% रहा। इसमें 63.69% छात्राएं और 59.15% छात्र हैं। 12वीं में सिवनी की दृष्टि सानोडिया ने टॉप किया है। दोनों ही परीक्षाओं के नतीजे क्रमश: mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। 10वीं के नियमित (रेग्युलर) परीक्षार्थियों में 63.69% छात्राएं जबकि 59.11% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों में  76.31% छात्राएं और 68.94% छात्र पास हुए हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 18.65 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल यानी 2018 में 10वीं में 66% और 12वीं में 68% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

ये हैं 12वीं के टॉपर

दृष्टि सानोदिया ने 479 अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम (कला संकाय) में टॉप किया है। आर्या जैन 486 अंकों के साथ मैथ्स ग्रुप के लिए साइंस स्ट्रीम के टॉपर हैं। विवेक गुप्ता ने 486 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम (वाणिज्य) में टॉप किया है। कृषि समूह (एग्रीकल्चर) में प्रिया चौरसिया ने 481 अंकों के साथ टॉप किया है। श्रीजन श्रीवास्तव ने जीव विज्ञान समूह में 481 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। प्रतिभा शर्मा 476 अंकों के साथ कला और गृह विज्ञान समूह की टॉपर हैं।

मध्यप्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

10वीं के टॉपर

नाम जिला अंक स्थान
गगन दीक्षित सागर 499 पहला
अयुष्मान ताम्रकर सागर 499 पहला
दीपेन्द्र कुमार सागर 497 दूसरा
महिमा नामदेव सागर 496 तीसरा
हर्ष कुमार कोष्टी सागर 496 तीसरा
खुशबू चौबे दमोह 496 तीसरा
प्रियांशु चौहान मंदसौर 496 तीसरा
राजकुमार सोनी आगर मालवा 496 तीसरा
साक्षी पटेल बुरहानपुर 496 तीसरा

12वीं के टॉपर

नाम जिला समूह अंक स्थान
दृष्टि सनोडिया सिवनी कला 479 पहला
कु. आर्या जैन अशोकनगर विज्ञान-गणित 486 पहला
विवेक गुप्ता भोपाल वाणिज्य 486 पहला
कु. प्रिया चौरसिया दमोह कृषि 481 पहला
प्रतिक्षा शर्मा भिण्ड कला एवं गृह विज्ञान 476 पहला
श्रीजन श्रीवास्तव ग्वालियर जीव विज्ञान 481 पहला

एसएमएस से ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए बस एक एसएमएस करना होगा।

  • 10वीं के रिजल्ट के लिए – MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें।
  • 12वीं के रिजल्ट के लिए – MPBSE12 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *