Bhopal: खटलापुरा मंदिर के पास छोटे तालाब में बुधवार शाम एक चट्टान पर स्टंट करते समय पानी में डूबने से 10वीं के एक छात्र की मौत हो गई। वह तीन दोस्तों के साथ दिन में घूमने निकला था। पहले उन्होंने नीलम पार्क में स्टंट किए और जब गर्मी लगी तो तालाब में नहाने उतरे थे। दोस्तों के मना करने के बाद भी उसने चट्टान पर चढ़कर स्टंट किया था। एक घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने शव पानी से बाहर निकाला।
जहांगीराबाद थाना प्रभारी निरंजन शर्मा के मुताबिक जोगीपुरा, बरखेड़ी निवासी कृष्णा पांडेय हलवाई हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा सोनू उर्फ नवराज पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर, गल्ला मंडी में पढ़ता था। वह इसी साल 10वीं कक्षा में गया था। बुधवार को वह अपने दोस्त सौरभ चौहान और उसके चाचा युवराज चौहान के साथ घर पर बिना बताए घूमने निकले थे। सौरभ और युवराज ने पुलिस को बताया कि तीनों ने कुछ देर नीलम पार्क में स्टंट किया और जब गर्मी लगी तो नवीन कॉलेज के सामने छोटे तालाब में नहाने पहुंचे थे। तीनों पानी में उतरकर नहा रहे थे। इस बीच सोनू पानी के बीच एक चट्टान पर चढ़ गया। वह वहां से स्टंट करना चाहता था। सौरभ और युवराज ने उसे रोका भी, लेकिन वह नहीं माना। उसने चट्टान से उल्टा होकर पानी में छलांग मारी और गहरे पानी में डूब गया। युवराज ने उसे बचाने की कोशिश भी थी। सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।