श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के दलीपोरा इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया। एक जवान समेत दो लोग जख्मी हुए हैं। आतंकी एक घर में छिपे थे। सुरक्षाबलों को आतंकियों के मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। राष्ट्रीय राइफल (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल ने तड़के दलीपोरा में अभियान शुरू किया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षाबलों ने इलाके के बाहर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया।
Dilbagh Singh, J&K DGP, on today’s Pulwama encounter: 3 militants of JeM killed in operation including one that was involved in the attack in which 5 CRPF jawans were killed (2017 Lethpora attack). 1 civilian & 1 security personnel also lost their lives during today’s operation. pic.twitter.com/AgnIqQ24Li
— ANI (@ANI) May 16, 2019
जवानों के गांव में पहुंचने पर पहले आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मारे गए। सूत्रों के मुताबिक, अतिरिक्त सुरक्षाबलों को किसी भी तरह के प्रदर्शन को रोकने के लिए मुठभेड़ वाली जगह के आसपास वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने पुलवामा में ऐहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
#UPDATE: 2 terrorists are holed up in a house in Dalipora area of Pulwama. Exchange of fire is going on. #JammuAndKashmir https://t.co/qxf5nNkmRq
— ANI (@ANI) May 16, 2019
कश्मीर के शोपियां में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। 3 मई को सुरक्षाबलों ने शोपियां में ही तीन आतंकियों को मार गिराया था। इसमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर लतीफ टाइगर भी शामिल था। टाइगर उन 10 आतंकियों में आखिरी कमांडर था, जो बुरहान वानी से जुड़े थे। 8 जुलाई 2016 को मुठभेड़ में बुरहान मारा गया था।
Jammu & Kashmir: An exchange of fire between terrorists and security forces began in Dalipora area of Pulwama earlier this morning. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/BW3aFWelN2
— ANI (@ANI) May 16, 2019