सागर: देवरी पुलिस थाना इलाके में कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। परिवार के सभी सदस्य सागर से देवरी एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। देवरी के बाईपास फोर लाइन रोड से गुजरते वक्त मीरा ढाबे के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब एक बजे हुआ है। कार सवार में कुल छह लोग थे जिनमें से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। एक घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। दो घायलों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हई है। हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को लगी वे अस्पताल पहुंच गए। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को दे दिए गए।