नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के मतदान से पहले भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया, जिसपर बवाल हो गया था. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर अपनी पहली प्रक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा है कि भले ही उन्होंने इस मुद्दे पर माफी मांग ली हो, लेकिन वह उन्हें अपने मन से कभी माफ नहीं कर पाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान जारी किया गया. प्रधानमंत्री ने कहा है कि महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे को लेकर जो भी बातें की गईं हैं, वो भयंकर खराब हैं.
PM मोदी ने दो टूक कहा कि ये बातें पूरी तरह से घृणा के लायक हैं, सभ्य समाज के अंदर इस प्रकार की बातें नहीं चलती हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भले ही इस मामले में उन्होंने (साध्वी प्रज्ञा, अनंत हेगड़े) माफी मांग ली हो, लेकिन मैं अपने मन से उन्हें कभी भी माफ नहीं कर पाऊंगा.
गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान दिए गए हैं वो बहुत ख़राब है और समाज के लिए बहुत गलत हैं।
ये अलग बात है की उन्होंने माफ़ी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ़ नहीं कर पाऊंगा: पीएम मोदी #DeshKaGauravModi
— BJP (@BJP4India) May 17, 2019
साध्वी प्रज्ञा और अनंत हेगड़े के बयान से हुई थी BJP की किरकिरी
आपको बता दें कि मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. जिसपर भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी हुई थी और पूरे विपक्ष ने भाजपा को आड़े हाथों ले लिया था. किरकिरी के बाद साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली थी, लेकिन तबतक विवाद गहरा चुका था. पहले अमित शाह का बयान आया और फिर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान दिया है.
My account was hacked since yesterday. There is no question of justifying Gandhi ji’s murder. There can be no sympathy or justification of Gandhi ji’s murder. We all have full respect for Gandhi ji’s contribution to the nation.
— Chowkidar Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) May 17, 2019
इतना ही नहीं मोदी कैबिनेट के मंत्री अनंत हेगड़े ने भी ट्वीट कर साध्वी प्रज्ञा का बचाव किया था और कहा था कि इस समय चल रही सार्थक बहस से नाथूराम गोडसे को खुशी होगी. लेकिन बाद में वह भी अपने बयान से पलटे और कहा कि उनका ट्विटर किसी ने हैक कर लिया था.
राहुल गांधी ने भी किया ट्वीट
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि आखिरकार उन्हें बीजेपी और आरएसएस के बारे में पता लग गया है, वो लोग भगवान को चाहने वाले नहीं, बल्कि नाथूराम गोडसे को चाहने वाले हैं.
I finally got it. The BJP and the RSS…
Are not God-Ke Lovers.
They are God-Se Lovers.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2019
अमित शाह ने भी किया एक्शन का वादा
भाजपा की लगातार हो रही किरकिरी के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर इन बयानों से किनारा किया और कहा कि ये उनके निजी बयान थे, पार्टी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. शाह ने लिखा कि बीजेपी की अनुशासन समिति उनके खिलाफ एक्शन लेगी.
सिर्फ साध्वी प्रज्ञा और अनंत हेगड़े ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल सौमित्र ने भी ऐसा ही बयान दिया था. उन्होंने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बता दिया था, जिसपर एक्शन लेते हुए बीजेपी ने उन्हें पार्टी से ही सस्पेंड कर दिया है.
प्रज्ञा पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग
अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने पिछले दिनों तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी कहा था। मीडियाकर्मियों ने जब प्रज्ञा से हासन के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने गोडसे को देशभक्त बता दिया। वहीं, कांग्रेस प्रज्ञा के बयान को लेकर आक्रामक है। उसने प्रज्ञा पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की।
शुक्र है कि प्रज्ञा ने गोडसे को देवता नहीं कहा : कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रपिता के बारे में ऐसा कहने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। शुक्र है कि उन्होंने गोडसे को देवता नहीं कहा। यह बयान भाजपा की सोच का प्रतीक है। वहीं, दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोडसे महात्मा गांधी का हत्यारा था। उसे भाजपा नेता महिमामंडित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री, भाजपा अध्यक्ष और भाजपा नेता देश से माफी मांगें। गोडसे को महिमामंडित करना देशभक्ति नहीं, देशद्रोह है।
R Surjewala,Congress: India’s soul is under attack by successors of Godse, the BJP ruling dispensation.BJP leaders are describing the murderer of father of the nation as a true nationalist&declaring those who sacrificed their lives for nation like Hemant Karkare as anti-nationals pic.twitter.com/yX8SuEndlL
— ANI (@ANI) May 16, 2019
भाजपाई गोडसे के वंशज : सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपाई गोडसे के वंशज हैं। वे कहते हैं कि गाेडसे देशभक्त था और हेमंत करकरे देशद्राेही। हिंसा की संस्कृति और शहीदाें का अपमान करना भाजपा के डीएनए में है।
प्रज्ञा के इन बयानों ने भाजपा की परेशानी बढ़ाई
18 अप्रैल : हेमंत करकरे को मेरा श्राप लगा। मेरे जेल जाने के 45 दिन बाद वह आतंकी हमले का शिकार हुए।
21 अप्रैल : बाबरी ढांचा गिराने का मुझे कोई अफसोस नहीं, बल्कि गर्व है। मैंने ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा।