मुरेना:
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही. एल कान्ता राव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने मुरैना संसदीय क्षेत्र के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र सहसराम में 20 मई को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिये हैं। मतदान केन्द्र सहसराम पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान होगा।
पुनर्मतदान के लिये समस्त अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ताओं को पुनर्मतदान के दिनांक, समय एवं स्थान के संबंध में लिखित रूप से सूचित किया गया है। मतदान क्षेत्र में मुनादी की जाकर मतदाताओं को पुनर्मतदान की जानकारी दी गई है।