- प्रदेश

लोकसभा चुनाव : प्रदेश की 8 सीटों पर 75.52% वोटिंग, मध्यप्रदेश में कुल 71.2%

भोपाल: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में रविवार को मालवा-निमाड़ की आठ सीटों पर कुल 75.52 फीसदी वोटिंग हुई। यह इन सीटों पर अब तक का सबसे ज्यादा मतदान है। पिछले चुनाव में इन सीटों पर 66.87 प्रतिशत और 2009 में 56.44 प्रतिशत मतदान हुआ था। इतना ही नहीं, देश में भी मप्र मतदान प्रतिशत के मामले में सबसे ऊपर पहुंच गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि यहां चार चरणों में 29 सीटों पर कुल 71.2 फीसदी मतदान हुआ, जोकि 2014 की तुलना में 9.63 फीसदी बढ़ा है। यह आंकड़ा बाकी राज्यों में सबसे ज्यादा है। तब 61.57 प्रतिशत वोट पड़े थे। चौथे चरण की आठ सीटों इंदौर, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन, मंदसौर और रतलाम-झाबुआ में वोटिंग हुई। कुछ स्थानों पर मतदान का बहिष्कार भी हुआ।

इस चरण में एक करोड़ 49 लाख से अधिक मतदाता थे। आठ लोकसभा क्षेत्रों में 75.52 प्रतिशत मतदान हुआ। इंदौर 69.58, देवास 79.44, धार 74.74, मंदसौर 77.76, रतलाम 75.24, खंडवा 76.80, खरगोन 77.49, उज्जैन 74.93 प्रतिशत मतदान हुआ।

मंदसौर : पिंछला गांव की आबादी 644, सिर्फ चार ने किया मतदान
कांताराव ने बताया कि मंदसौर जिले के पिंछला गांव में केवल चार मतदाताओं ने वोट किया। इस गांव में 644 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय मुद्दों को लेकर नाराजगी की वजह से मतदान का बहिष्कार किया गया। कुछ अन्य मतदान केंद्राें पर भी कम वाेटिंग हुई। कुछ जगह से सोशल मीडिया में वोट डालते हुए फोटो वायरल हुए हैं। संंबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। रतलाम-झाबुआ सीट पर अभी तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। यहां 75.19 प्रतिशत वोट पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *