कोलकाता: लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद रविवार को आए एग्जिट पोल्स को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बकवास करार दिया। उन्होंने कहा कि मुझे एग्जिट पोल की गॉसिप पर भरोसा नहीं, यह सिर्फ ईवीएम में गड़बड़ी या उन्हें बदलने का एक गेम प्लान है। सभी विपक्षी दलों से अपील करती हूं कि एकजुट होकर लड़ाई लड़ें। 10 में से 9 एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है।
ममता ने सवाल उठाया- ‘क्या दिल्ली की मीडिया ने विश्वसनीयता खो दी? तथाकथित एग्जिट पोल्स सिर्फ भ्रमित करेंगे। हम जनता के फैसले का इंतजार करेंगे। मोदीजी ने 7वें चरण के मतदान से पहले 300+ सीटों का दावा किया था। क्या पोल सर्वे के सभी आंकड़े इससे मिलते हैं? ईवीएम में गड़बड़ी?’
I don’t trust Exit Poll gossip. The game plan is to manipulate or replace thousands of EVMs through this gossip. I appeal to all Opposition parties to be united, strong and bold. We will fight this battle together
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 19, 2019
उमर अब्दुल्ला ने कसा तंज
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तंज कसा- कोई भी एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता! अब टीवी बंद करने और सोशल मीडिया से दूर रहने का वक्त है। 23 मई के नतीजे दुनिया देखेगी।
If your exit poll doesn’t have a 🚁 flying around the studio you’ve already lost the battle for the viewers attention.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 19, 2019
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि एग्जिट पोल्स की विश्वसनीयता पर हमेशा सवाल उठते रहे हैं। 50 साल की राजनीति में इस पर भरोसा करने की कोई वजह नहीं। मुझे लगता है कि कांग्रेस न सिर्फ पंजाब बल्कि देशभर में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
भाजपा एग्जिट पोल्स के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन करेगी: राव
भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि भाजपा एग्जिट पोल्स के अनुमानों से बेहतर प्रदर्शन करेगी। ज्यादतर में एनडीए को 300+ सीटें मिलने के आसार हैं। यह पोल सर्वे के यह नतीजे प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का भरोसा दिखाते हैं।’